पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के प्रारंभिक वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैरी ब्रूक (Harry Brook) का चयन ना होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक इतने बेहतरीन प्लेयर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। अगर वो होते तो फिर जेसन रॉय को ड्रॉप कर देते और हैरी ब्रूक को टीम में शामिल करते।
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है और अब वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि बेन स्टोक्स के वापसी करने की वजह से हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी है। हैरी ब्रूक को अभी तक इंग्लैंड के लिए सिर्फ तीन ही वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला है और वर्ल्ड कप के लिए शुरुआती टीम में उनका चयन नहीं हुआ है।
हैरी ब्रूक का टीम में नहीं होना चौंकाने वाला फैसला है - माइकल वॉन
बीबीसी पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने कहा कि जेसन रॉय की बजाय हैरी ब्रूक को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा,
हैरी ब्रूक का टीम में नहीं होना काफी चौंकाने वाला फैसला है। मुझे पता है कि उन्होंने अभी तक केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो काफी हाई-क्लास प्लेयर हैं। जेसन रॉय ने बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन किया था और शतक लगाया लेकिन अगर मैं होता तो फिर हैरी ब्रूक को टीम में शामिल करता और जेसन रॉय को ड्रॉप कर देता।
आपको बता दें कि इससे पहले हैरी ब्रूक ने भी खुद को टीम से बाहर किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि मैं इससे निराश हूं लेकिन अब मैं इसको लेकर कुछ नहीं कर सकता हूं। स्टोक्स दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं तो इसलिए मैं ज्यादा कुछ कह भी नहीं सकता।