'वनडे में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हो बंद...',पूर्व कप्तान ने की अनोखी डिमांड; फैंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

India v England - ICC Men
वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Michael Vaughan Wants ODI Bilateral Series Should Not Played : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक अनोखी डिमांड की है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट में वनडे मैचों में द्विपक्षीय सीरीज को बंद कर देना चाहिए। माइकल वॉन के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Ad

वनडे फॉर्मेट क्रिकेट का काफी पुराना फॉर्मेट है। पहले यह 60 ओवरों का खेला जाता था और बाद में इसे 50 ओवर्स का कर दिया गया। हर चार साल में वनडे का वर्ल्ड कप होता है। इसके अलावा बीच-बीच में सभी टीमें एक दूसरे से द्विपक्षीय सीरीज के दौरान भी वनडे मैच खेलती रहती हैं। वनडे फॉर्मेट को पहले काफी ज्यादा पसंद किया जाता था। हालांकि जबसे टी20 क्रिकेट का ईजाद हुआ है, फैंस वनडे में काफी कम दिलचस्पी लेने लगे हैं।

टी20 में 20-20 ओवरों का गेम होता है और जल्दी खत्म हो जाता है। वनडे के मुकाबले टी20 में फैंस को ज्यादा चौके-छक्के देखने को मिलते हैं और यह ज्यादा रोमांक भी होता है। इसी वजह से वर्ल्ड कप के अलावा फैंस ने वनडे में दिलचस्पी कम कर दी है। ऐसे में माइकल वॉन का मानना है कि वनडे का सिर्फ वर्ल्ड कप होना चाहिए और द्विपक्षीय सीरीज बंद कर देनी चाहिए।

Ad

माइकल वॉन के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

माइकल वॉन के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। कुछ लोग उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ फैंस का कहना है कि इससे क्रिकेट पर काफी असर पड़ेगा।

Ad
Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications