मिकी आर्थर दोबारा बन सकते हैं पाकिस्तान के कोच, चैंपियंस ट्रॉफी में दिलाई थी जीत

New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 3
New Zealand v Pakistan - 1st Test: Day 3

मिकी आर्थर (Mickey Arthur) को दोबारा पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक मिकी आर्थर को एक बार फिर से पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। उनकी कोचिंग के दौरान ही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

मिकी आर्थर की अगर बात करें तो वो 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में ही पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में नंबर वन बनी थी। इसके अलावा 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तान टीम से जाने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक श्रीलंका टीम के साथ हेड कोच के तौर पर काम किया और इस वक्त वो काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

पाकिस्तान के वर्तमान हेड कोच सकलैन मुश्ताक न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद उनके ऊपर काफी दबाव था। उनके जाने के बाद मिकी आर्थर को पाकिस्तान का कोच बनाया जाएगा। रमीज राजा की जगह नजम सेठी को पीसीबी का नया चेयरमैन बनाया गया और उनकी अगुवाई में एक 14 सदस्यीय समिति पाकिस्तान क्रिकेट को पूरी तरह से ओवरहॉल करने में जुटी हुई है। ये भी माना जा रहा है कि सकलैन मुश्ताक के अलावा गेंदबाजी कोच शान टैट को भी हटाया जा सकता है।

नजम सेठी ने विदेशी कोच की नियुक्ति पर दिया जोर

नजम सेठी ने हाल ही में विदेशी कोच की नियुक्ति पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर करने के लिए विदेशी कोच की जरूरत है और साथ ही में उन्होंने ये भी कहा कि जब मैं पावर में था तब मिकी आर्थर टीम के हेड कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। टीम वनडे और टेस्ट दोनों में नंबर वन बनी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now