भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर का बड़ा बयान

मिकी आर्थर
मिकी आर्थर

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले श्रीलंका के हेड कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका की टीम में लगातार सुधार हो रहा है और वो खिलाड़ियों को पूरा कॉन्फिडेंस देने की कोशिश कर रहे हैं।

श्रीलंका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दो मैचों में टीम को बुरी तरह हार मिली। हालांकि तीसरे वनडे में श्रीलंका ने जरूर जीत हासिल की और इसकी वजह से उनको हौंसले जरूर बढ़े होंगे। ऐसे में टी20 सीरीज में वो पूरे उत्साह के साथ उतरेंगे। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर भी श्रीलंकाई टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिकी आर्थर ने श्रीलंकाई टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

इन खिलाड़ियों के अंदर जितना ग्रोथ मैंने देखा है वो काफी जबरदस्त है। खिलाड़ी तभी आगे बढ़ते हैं जब आप उनको कॉन्फिडेंस देते हैं और लगातार उन्हें खिलाते हैं। तभी उनका अच्छा प्रदर्शन निकलकर सामने आता है। फ्यूचर में हमें इसका फल जरूर मिलेगा।

मिकी आर्थर ने श्रीलंका टीम को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी

मिकी आर्थर ने इसके अलावा अपनी टीम को सोशल मीडिया से दूरी बनाने की सलाह दी है। श्रीलंकाई टीम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मिकी आर्थर ने साफ़ शब्दों में टीम से कहा है कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें क्योंकि वहां कुछ बेवकूफ हैं जो सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं, लेकिन वे कुछ नहीं जानते।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में मिली हार के बाद मिकी आर्थर और कप्तान दसुन शनाका के बीच मैदान में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद मिकी आर्थर की काफी आलोचना हुई थी और ये कहा गया था कि उन्हें इस तरह से मैदान में हरकत नहीं करनी चाहिए थी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आ गया था और शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता