पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें पाकिस्तान मेंस टीम का नया डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट बनाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने इसकी जानकारी दी।
नजम सेठी ने बताया कि मिकी आर्थर अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में शुरु होने वाले टी20 सीरीज से पहले अपना काम शुरू कर देंगे। पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। नजम सेठी के मुताबिक आर्थर अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ जाएंगे और टीम मैनेजमेंट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
हाल ही में मिकी आर्थर को पाकिस्तान का ऑनलाइन कोच बनाया गया था। मिकी आर्थर को फुल टाइम कोच बनने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया था और कहा था कि वो ऑनलाइन ही कोचिंग कर सकते हैं।
मिकी आर्थर की कोचिंग में पाकिस्तान ने जीती थी चैंपियंस ट्रॉफी
मिकी आर्थर 2022 सीजन से पहले डर्बीशायर काउंटी टीम से हेड कोच के रूप में जुड़े। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में दांबुला ऑरा के लिए भी यह भूमिका निभाई थी। आर्थर 2016-19 तक पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के कोच थे, जहां उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में मदद की थी। आर्थर के मार्गदर्शन में पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में नंबर-1 पर पहुंचा था। हालांकि, 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से उनका अनुबंध खत्म करने का फैसला किया था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने ही घर में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। रमीज राजा को इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया और नजम सेठी को नियुक्त किया गया। सेठी की नियुक्ति के बाद से ही मिकी आर्थर की वापसी के संकेत थे और अब उनकी डायरेक्टर के तौर पर वापसी हो रही है।