हमारा पहला लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है...पाकिस्तान टीम में दोबारा वापसी के बाद मिकी आर्थर का बड़ा बयान

Nitesh
England & Pakistan Nets Session
England & Pakistan Nets Session

मिकी आर्थर (Micky Arthur) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का डायरेक्टर नियुक्त किए जाने के बाद अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप जीतना टीम का पहला टार्गेट है। मिकी आर्थर के मुताबिक पाकिस्तान टीम के अंदर इतना टैलेंट है कि वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत सकते हैं और अगर ऐसा हुआ तो फिर टीम हर एक फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक टीम बन जाएगी।

Ad

मिकी आर्थर की अगर बात करें तो वो 2016 से लेकर 2019 तक पाकिस्तान टीम के हेड कोच थे। उनकी कोचिंग में ही पाकिस्तान की टीम टी20 क्रिकेट में नंबर वन बनी थी। इसके अलावा 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। पाकिस्तान टीम से जाने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक श्रीलंका टीम के साथ हेड कोच के तौर पर काम किया और इस वक्त वो काउंटी चैंपियनशिप में डर्बीशायर टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वो ऑनलाइन कोचिंग करेंगे। मिकी आर्थर ने डर्बीशायर के साथ अपने लगाव का हवाला देते हुए फुल टाइम कोच बनने से इंकार कर दिया था और उसी वजह से उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है।

मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम को लेकर दी प्रतिक्रिया

मिकी आर्थर ने अपनी नियुक्ति के बाद पाकिस्तान टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी और वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद जताई। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक मिकी आर्थर ने कहा "मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इमोशनली काफी जुड़ा हुआ था। इस देश के साथ भी इमोशनली काफी जुड़ा हुआ हूं। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है कि मैं दोबारा आकर टीम की मदद कर रहा हूं और उम्मीद है हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। हम पूरी दुनिया में नंबर वन टीम बन सकते हैं क्योंकि हमारे पास उस तरह का टैलेंट है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications