मोईन अली के टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने जताई हैरानी

मोईन अली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
मोईन अली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

एशेज सीरीज के दौरान मोईन अली (Moeen Ali) की टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी हो रही है। जैक लीच के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मोईन अली को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है और वो एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइक गेटिंग ने हैरानी जताई है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्यों मोईन अली वापस टेस्ट क्रिकेट में आना चाहते हैं।

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि अब मोईन अली अब एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

मोईन अली की बजाय रेहान अहमद को मिलना चाहिए था मौका - माइक गेटिंग

वहीं माइक गेटिंग ने इस पर हैरानी जताई है। उन्होंने बैंकॉक में एक चैरिटी इवेंट के दौरान कहा,

जब मैंने इस बारे में सुना तो समझ ही नहीं पाया। मोईन अली टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे और मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वो क्यों वापसी कर रहे हैं। आपके पास रेहान अहमद के रूप में एक बेहतरीन स्पिनर है जिसने पाकिस्तान की अच्छी टीम के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए थे। टी20 में भी वो अच्छा कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने एक सेफ ऑप्शन ढूंढा है।

आपको बता दें कि मोईन अली ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम की अगुवाई में एक भी टेस्ट नहीं खेला है। वो इससे पहले ही संन्यास ले चुके थे। अब देखने वाली बात होगी कि उनकी वापसी कैसी रहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now