इन दो खिलाड़ियों को ऑक्शन के दौरान काफी सस्ते में खरीद पाने से खुश हुई आरसीबी की टीम, कोच ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
मेगन शट और हीथर नाइट के लिए आरसीबी को ज्यादा मंहगी बोली नहीं लगानी पड़ी
मेगन शूट और हीदर नाइट के लिए आरसीबी को ज्यादा मंहगी बोली नहीं लगानी पड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने वुमेंस प्रीमियर लीग में मेगन शूट और हीदर नाइट के खरीदे जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट काफी सस्ते दाम में आरसीबी को मिल गईं और इसी वजह से माइक हेसन काफी खुश हैं।

ऑक्शन के बाद माइक हेसन ने कहा 'हमने ऑलराउंडर, मल्टी क्लास क्रिकेटर ऑक्शन के दौरान हासिल किए। इससे हमारी बैटिंग में काफी गहराई आ गई है और गेंदबाजी में भी काफी ऑप्शन हो गया है। हमने कभी नहीं सोचा था कि मेगन शूट को हम हासिल कर लेंगे। हमें लगा था कि वो कम से कम एक करोड़ में बिकेंगी। इसके अलावा हीदर नाइट भी सस्ते में मिल गईं। इन दोनों खिलाड़ियों का इतने कम दाम में मिलना काफी शानदार था। हमने इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था।

इससे पहले भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी महंगे दाम में खरीदा। स्मृति मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख था और उनका नाम सबसे पहले ऑक्शन में आया। भारतीय ओपनर के लिए सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई और उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी हिस्सा लिया। इन दोनों टीमों के बीच लम्बी जद्दोजहद चली और अंत में आरसीबी ने बाजी मारी और 3 करोड़ 40 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

वुमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद आरसीबी की पूरी टीम इस प्रकार है

स्मृति मंधाना (3.40 करोड़), ऋचा घोष (1.90 करोड़), एलिस पेरी (1.70 करोड़), रेणुका सिंह (1.50 करोड़), सोफी डिवाइन (50 लाख), हीदर नाइट (40 लाख), मेगन शूट (40 लाख), कनिका आहूजा (35 लाख), डेन वैन निकर्क (30 लाख), एरिन बर्न्स (30 लाख), प्रीती बोस (30 लाख), कमाल ज़नज़ाद (25 लाख), आशा शोबना (10 लाख), दिशा कासट (10 लाख), इन्द्राणी रॉय (10 लाख), पूनम खम्मार (10 लाख), सहाना पवार (10 लाख), श्रेयांका पाटिल (10 लाख)।

Quick Links

App download animated image Get the free App now