दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कोच रह चुके माइक प्रॉक्टर (Mike Procter) को दिल का दौरा पड़ा है। इस दौरे के बाद उनकी हालत और खराब बताई जा रही है। प्रॉक्टर को फिलहाल डरबन के पूर्वी शहर के महलांगा हॉस्पिटल में आईसीयू में रखा गया है। उनकी खराब सेहत की जानकारी उनकी पत्नी और दो बेटियों ने दी है।
न्यूज 24 के अनसार, 77 वर्षीय अफ्रीका के पूर्व दिग्गज माइक प्रॉक्टर पिछले कुछ समय से अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त थे। इन बीमारियों के कारण उनकी पिछले हफ्ते एक सर्जरी की गई थी। इस सर्जरी के बीच प्रॉक्टर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
माइक की सेहत की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी मारयना ने बताया, ‘उन्हें पिछले हफ्ते रूटीन सर्जरी के दौरान दिक्कत महसूस हुई। वह आईसीयू से रिकवर हो रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वह अभी भी आईसीयू में अपनी रिकवरी कर रहे हैं।’ वहीं परिवार के एक दोस्त ने एएफपी से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि उनकी हालत काफी नाजुक है।
माइक का इंटरनेशनल करियर दक्षिण अफ्रीका के लिए उतना लंबा नहीं रहा। उन्होंने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। अपने 7 टेस्ट मैच के करियर में प्रॉक्टर ने 226 रन और 41 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें कि साल 1970 रंगभेद के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम को बैन कर दिया गया था। इस बैन के पहले दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 टेस्ट मैच जीते थे। इन सभी मैचों में माइक टीम का हिस्सा रहे थे।
माइक का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने 401 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 48 शतक की मदद से 21,936 रन बनाए। वहीं, इस दौरान 1417 विकेट भी झटके थे। फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि यह दिग्गज क्रिकेटर जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए।