श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज डेविड मिलर सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। उन्हें अंगुली में चोट लगी है। डरबन में मेहमान टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक नीचे रहता हुआ कैच लपकने के लिए उन्होंने डाइव लगाई थी, इसमें वो चोटिल हो गए। इसके बाद वे मैच में फील्डिंग करने भी नहीं आए। मिलर को ठीक होने में कम से कम 10 दिन का समय लग सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 फरवरी से टी20 मैच से शुरू होने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए वे उपलब्ध रहेंगे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे वन-डे में शानदार नाबाद 117 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं, उन्होंने फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर 117 रनों की साझेदारी निभाई तथा टीम का स्कोर 307 रनों पर पहुंचाया। मेजबान टीम ने इस मुक़ाबले में 121 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की थी। सीरीज में 2-0 से आगे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम में मिलर की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने नाम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। टी20 सीरीज में कप्तानी डेब्यू करने वाले फरहान बेहरदीन ही एकमात्र रिजर्व बल्लेबाज हैं, ऐसे में मिलर की जगह उन्हें टीम में मौका मिलने की पूरी संभावना है। इसके अलावा गेंदबाजी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस भी उपलब्ध हैं। अगर उन्हें टीम में जगह मिलती है, तो वैन पार्नेल को बल्लेबाजी में एक स्थान ऊपर भेजा सा सकता है। ज्ञात हो कि पार्नेल ने टी20 स्तर पर ओपनिंग बल्लेबाजी की है तथा हाल ही में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम सैंकड़ा भी दर्ज हुआ है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे एकदिवसीय मैच में गुलाबी रंग की पोशाक पहनकर मैदान पर उतरेगी। यह मुक़ाबला शनिवार को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम ने जोरदार वापसी करते हुए टी20 सीरीज में मेजबान टीम को शिकस्त दी थी।