आजम खान के आरोपों पर भड़के मिस्बाह-उल-हक और मोहम्मद हफीज, विकेटकीपर-बल्लेबाज को जमकर लगाई लताड़

New Zealand v Pakistan - Men
आजम खान का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन अभी तक खास नहीं रहा है

पाकिस्तान में इस समय PSL का खुमार फैंस पर चढ़ा हुआ है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी लीग की शुरुआत से पहले ILT20 के दूसरे सीजन के दौरान पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने पाकिस्तान क्रिकेट और टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी।

हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 फ्रेंचाइजी डेजर्ट वाइपर्स के साथ इंटरव्यू में आजम खान ने पाकिस्तान टीम से खुद को बार-बार अंदर बाहर करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं लीग क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे पूरे मौके मिलते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मैं उनके लिए मैच जीत सकता हूं। इसलिए वह मुझे यहां बुलाते हैं। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के कोच मेरे दिमाग में यह संदेह डालते हैं कि मैं इस लेवल पर अच्छा नहीं हूं। अगर ऐसा है, तो ठीक है मैं अपना रास्ता खुद चुनूंगा।'

आजम खान के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा हुआ। इस बयान से नाराज पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच और अपने कार्यकाल में आजम को डेब्यू का मौका देने वाले मिस्बाह-उल-हक ने लोकल चैनल के स्पोर्ट्स शो में कहा, ‘मैंने उनसे यह कभी नहीं कहा कि आप जाकर स्लिम हो जाइए लेकिन ओवरऑल फिटनेस अच्छे प्रदर्शन के लिए काफी जरूरी है। इसके अलावा उन्हें अपने अनुशासन में भी थोड़ा सुधार लाने की जरूरत है।’

मिस्बाह के अलावा हाल ही में पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर के पद से हटाए गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आजम खान को तीन मौके देने वाले मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘उन्हें स्थाई रूप से टीम से बाहर नहीं किया गया था। मैनेजमेंट ने उन्हें यह बताया भी था। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें हटाया गया था। उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी मैंने उनसे कहा था कि मैं आप पर नजर रखूंगा और आपको भुलाया नहीं जायेगा।

Quick Links