पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 में अपने कैंपेन की शुरुआत करने वाली है लेकिन उससे पहले टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम कमजोर टीमों को हराकर वनडे में नंबर वन बनी थी और उन्होंने किसी बेहतरीन टीम को नहीं हराया था।
पाकिस्तान ने मई में न्यूजीलैंड को हराकर वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था। कराची में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रनों से हराया था। हालांकि इसके बाद टीम जब एशिया कप में खेलने गई तो वहां पर उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो फाइनल में भी नहीं पहुंच पाए।
हम सी और डी टीमों को हराकर खुश थे - मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक के मुताबिक कमजोर टीमों को हराकर पाकिस्तान नंबर वन बन गई थी और हम सब उसी में खुश थे। उन्होंने ए स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया। वो टॉप रैंक टीमें थीं लेकिन उनकी सी और डी टीम यहां पर आई थी। हमने उनके खिलाफ जीत हासिल की और हमारा रेटिंग प्वॉइंट बढ़ गया। इसके बाद वेस्टइंडीज और अन्य टीमें यहां पर आईं और हमने उनके खिलाफ भी जीत हासिल की। हम नंबर वन रैंक हासिल करके काफी खुश हो गए लेकिन हमें वास्तविक चीजों को दिमाग में रखना चाहिए था। ऑस्ट्रेलिया की सी टीम ने हमारे खिलाफ एक मैच भी जीता था। इसके बाद न्यूजीलैंड की डी टीम यहां पर आई, क्योंकि उनके सभी मेन खिलाड़ी आईपीएल खेलने गए थे। हमें समझने की जरूरत है कि हम कहां पर खड़े हैं। उनकी डी टीम खेलकर भी हमारे करीब आ रही थी। इसलिए रैंकिंग के कोई मायने नहीं होते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।