Hindi Cricket News:  मैंने अभी तक मुख्य कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया है-मिस्बाह-उल-हक

मिस्बाह-उल-हक
मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बदलावों के दौर से गुजर रही है। विश्वकप की हार के बाद टीम में आमूल-चूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। मुख्य कोच को बदल दिया गया है। कहा जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब नए मॉडल पर काम करेगा। इसके तहत मिस्बाह-उल हक को ही कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों की जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि, इस बीच मिस्बाह ने जानकारी दी है कि अभी तक उन्होंने राष्ट्रीय टीम के मुख्च कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया है। फिलहाल, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में लाहौर में चल रहे कैंप में अभ्यास कर रहे हैं।

Ad

मिस्बाह-उल-हक ने कहा कि मैं सिर्फ कैंप के निरीक्षण के लिए राजी हुआ था। मैं चाहता था कि आने वाली अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों की सीरीज के लिए टीम के खिलाड़ियों को तैयार कर सकूं। मैं पाकिस्तान टीम की मदद करना चाहता था। मैं इन खिलाड़ियों को करीब से जानता हूं। इनके साथ मैं खेला हूं। मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जरूरतें क्या होती हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। अगर मैं अपने देश के खिलाड़ियों की मदद कर सकता हूं तो क्यों न करूं।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि मैं अभी तक फैसला नहीं कर पाया हूं कि मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करूं या नहीं। यही वजह है कि मैं अभी तक आवेदन नहीं कर पाया हूं। मैं जिस दिन ऐसा करूंगा, उस दिन सबसे पहले क्रिकेट समिति के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा। मिस्बाह ने कहा कि मेरा पूरा ध्यान शिविर की ओर है। मैं केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रहा हूं। मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस मुहैया कराना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना है। खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा। फिर भी केवल फिटनेस ही मापदंड नहीं होगा।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications