मिकी आर्थर की दोबारा नियुक्ति को लेकर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, बताया पाकिस्तान क्रिकेट पर तमाचा 

Pakistan Cricket Team Nets Session
Misbah-ul-Haq - Pakistan Cricket Team (Image - Getty)

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) का मानना है कि पीसीबी (PCB) द्वारा मिकी आर्थर को फिर से नियुक्त करना पाकिस्तान क्रिकेट पर एक तमाचा मारने जैसा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि पीसीबी मिकी आर्थर को डायरेक्टर के रूप में फिर से हायर कर सकता है।

Ad

मिस्बाह ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों पर सिस्टम की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। मिस्बाह के अनुसार विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचने की वजह से नजम सेठी के नेतृत्व वाले पीसीबी को विदेशी कोचों की नियुक्ति करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

मिस्बाह ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,

यह हमारे क्रिकेट सिस्टम पर एक तमाचा है कि हम एक हाई-प्रोफाइल पूर्णकालिक कोच नहीं ढूंढ पा रहे हैं। यह शर्म की बात है कि सबसे अच्छे लोग पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं और फिर हम किसी ऐसे व्यक्ति पर जोर देते हैं जो पाकिस्तान को दूसरे विकल्प के रूप में देख रहा हो। मैं इसके लिए अपने सिस्टम को ही दोष देता हूं। इसमें इतने सारे कमजोर पहलू हैं, जिसकी वजह से कोई भी इसका फायदा उठा लेता है। हमें खुद को दोष देना चाहिए कि हमने खराब छवि बनाने के लिए अपनों का अनादर और अपमान किया है।

पीसीबी फिर से मिकी आर्थर को कर सकता है नियुक्त

बता दें कि, 2016 से 2019 तक पाकिस्तान को कोचिंग देने वाले आर्थर के साथ पीसीबी की बातचीत तीन हफ्ते पहले रुक गई थी, लेकिन अब इस बातचीत ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि पीसीबी मिकी आर्थर को बोर्ड टीम डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने जा रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,

हमारे कई वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान नहीं करते हैं। पूर्व खिलाड़ी टीम को रेटिंग्स देने के लिए अपने-अपने यूट्यूब चैनल का उपयोग करते हैं। इसकी वजह से टीम की विश्वसनीयता और मूल्य को नुकसान पहुंचता है, जिसके परिणामस्वरूप यह आभास होता है कि हम सक्षम नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications