मिस्बाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम को लेकर उठाए सवाल

Nitesh
Pakistan Cricket Team Nets Session
Pakistan Cricket Team Nets Session

पाकिस्तान के पूर्व कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम के सेलेक्टर्स को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने टीम में बदलाव के लिए चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। मिस्बाह उल हक के मुताबिक सेलेक्टर्स अपने फैसले से पलट गए।

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले जिस टीम का चयन किया था उसमें बाद में बदलाव कर दिया गया। नेशनल टी20 कप में प्लेयर्स के परफॉर्मेंस के आधार पर कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया तो वहीं कई प्लेयर्स की वापसी हुई। फखर जमान और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया।

चयनकर्ता अपने फैसले से पलट गए - मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने फैसले से मुकर गए। उन्होंने कहा,

ये क्या हो रहा है ? पहले आप कुछ खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में लाने का फैसला करते हैं लेकिन 10 दिन के बाद आप अपने फैसले से पलट जाते हैं और उन खिलाड़ियों को टीम में वापस लाते हैं जिन्हें पहले ड्रॉप कर दिया था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।

ट्रेवलिंग रिज़र्व - खुशदिल शाह, शाहनवाज़ धानी, उस्मान क़ादिर।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हराने का दावा किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला खेला जायेगा, जिसका इंतज़ार क्रिकेट जगत के साथ फैन्स भी बेसब्री से कर रहें है। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पांच मुकाबले हुए है, जिसमें भारत ने सभी मैचों में विजय प्राप्त की है।

Quick Links