मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड दौरे और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दी अहम प्रतिक्रिया

Pakistan Cricket Team Nets Session
Pakistan Cricket Team Nets Session

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक (Misbah Ul Haq) का कहना है कि अक्टूबर में होने वाले महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 सीरीज ग्रीन शर्ट्स की ताकत और कमजोरियों का आकलन करने के लिए बेंचमार्क होगी। मिस्बाह उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को भी अहम बताया।

एक रिपोर्ट के अनुसार मिस्बाह ने कहा कि पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज एक मूल्यांकन की तरह होगी। अंत तक हम यह तय करने के लिए बेहतर स्थिति में होंगे कि टीम कहां है, ताकत और कमजोरियां क्या हैं और टी20 विश्व कप की शुरुआत तक हमें और क्या करना है।

मिस्बाह उल हक का पूरा बयान

मिस्बाह ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान अपने मध्यक्रम के बारे में निश्चित नहीं था। मिस्बाह के अनुसार टीम में नंबर 5 और 6 पदों के बारे में कुछ भी निश्चित नहीं है जो कभी-कभी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। सोहैब मकसूद और आजम खान के बारे में उन्होंने कहा कि सोहैब को पीएसएल 2021 में उनके असाधारण प्रदर्शन के बाद टीम में शामिल किया गया है।

Pakistan Nets Session
Pakistan Nets Session

उन्होंने कहा कि कुछ अन्य विकल्प भी हैं लेकिन देखना होगा कि क्या होता है। हम इंग्लैंड में अपना क्रिकेट खेलते हुए आनन्द उठाएंगे। मुख्य कोच ने तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी की तारीफ की। मिस्बाह ने कहा कि वह [दहानी] लाल गेंद वाले क्रिकेट के लिए हमारे साथ रहेंगे। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम उसे हर प्रारूप के लिए उपलब्ध कराएंगे, बशर्ते वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहें। उनके सामने निश्चित रूप से एक बड़ा भविष्य है।

मिस्बाह ने बल्लेबाजी कोच यूनिस खान के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें दौरे पर मिस किया जाएगा। गौरतलब है कि यूनिस खान ने कोच पद से अचानक इस्तीफ़ा दिया है और कारण भी नहीं बताया। वह मामले पर अब तक चुप हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़