मिस्बाह ने सोहैल खान की फील्डिंग का सुनाया मजेदार किस्सा, देखिए वीडियो

Ankit
मिस्बाह ने 2015 का मजेदार किस्सा सुनाया
मिस्बाह ने 2015 का मजेदार किस्सा सुनाया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का पहला राउंड खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के बीच पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित टीमों का विश्लेषण कर रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट विशेषज्ञ टीम की कमजोरी और ताकत पर बात कर रहे हैं और कुछ मजेदार किस्से साझा कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने 2015 का एक मजेदार किस्सा साझा किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मिस्बाह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल खान से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं। मिस्बाह ने बताया कि आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे सोहैल ने गेंद को जबरदस्ती पैर से धकेल कर बाउंड्री तक पहुंचा दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि बल्लेबाजी कर रहे दोनों आयरिश बल्लेबाजों ने दौड़कर चार रन पूरे कर लिए थे और सोहैल को डर था कि बल्लेबाज पांचवा रन भी पूरा न कर लें।

यह किस्सा मिस्बाह ने एक टीवी कार्यक्रम में सुनाया, जिसमें उनके साथी पेनलिस्ट वसीम अकरम और शोएब मलिक अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इससे पहले भी पाकिस्तान को खराब फील्डिंग और फिटनेस को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस में सुधार किया है, जिससे उनकी फील्डिंग का स्तर भी सुधरा है।

बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप इतिहास में सिर्फ एक बार खिताब सकी है। ऐसे में बाबर के कंधो पर टीम को दूसरा खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब हो कि पाकिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पिछली भिड़ंत में भारत को हराया था। वह मुकाबला एशिया कप 2022 में खेला गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now