मिस्बाह उल हक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब वेस्टइंडीज में ही रुकेंगे 

मिस्बाह उल हक अब कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज में ही रुकेंगे
मिस्बाह उल हक अब कुछ दिनों के लिए वेस्टइंडीज में ही रुकेंगे

पाकिस्तान (Pakistan) के हेड कोच मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) जमैका में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा। स्वदेश रवाना होने से पहले होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट में मिस्बाह दो बार फेल हुए हैं। वह अकेले ऐसे सदस्य रहे हैं जिनका कोरोना टेस्ट दो बार पॉजिटिव आया है।

मिस्बाह उल हक को किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं है और उनको जमैका में दस दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा। अनिवार्य क्वारंटीन समय पूरा करने के बाद मिस्बाह उल हक को वहां से पाकिस्तान रवाना होने की अनुमति दी जाएगी। पाकिस्तानी टीम के बाकी सदस्य 25 अगस्त को निर्धारित समय पर ही पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे।

पीसीबी लगातार क्रिकेट वेस्टइंडीज के संपर्क में है, जिन्होंने पुष्टि की है कि मिस्बाह को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ 10-दिवसीय क्वारंटीन के लिए दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

कैरेबियाई दौरे पर पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट को 109 रनों से जीता और सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई। उनका अगला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ एक घरेलू सीरीज है जिसमें 17 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे और टी20 सीरीज शामिल है। वनडे सीरीज में 5 मैच खेले जाएंगे और टी20 सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाने हैं।

वेस्टइंडीज की टीम को टी20 सीरीज में ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विंडीज ने जीत दर्ज की। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को पूरी तरह से पीछे छोड़ते हुए मुकाबला जीतकर सीरीज बराबर कर दी। यह उनकी टीम को संतुष्टि प्रदान करने वाला परिणाम रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma