ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने टिम पेन (Tim Paine) को आगामी सीरीज में इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी से होने वाली दिक्कतों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल जॉनसन ने कहा है कि ये देखने वाली बात होगी कि एशेज सीरीज के दौरान टिम पेन इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी से किस तरह से निपटते हैं। जॉनसन के मुताबिक अगर पेन को खेलने का मौका मिलता है तो फिर उन्हें केवल अपने गेम पर ध्यान देना होगा और बाहर की आवाज को बिल्कुल भी नहीं सुनना होगा।
बार्मी-आर्मी ने टिम पेन के लिए पूरी तैयारी कर रखी है - मिचेल जॉनसन
जॉनसन के मुताबिक इंग्लैंड की बार्मी-आर्मी ने टिम पेन को स्लेज करने की पूरी तैयारी कर रखी है और उन्होंने टिम पेन के लिए एक गाना भी तैयार कर लिया है। ऐसे में मैदान में टिम पेन को काफी कुछ सुनना पड़ सकता है।
जॉनसन ने कहा "ये बहुत ही मुश्किल होने वाला है, बहुत ही मुश्किल। वो काफी कॉन्फिडेंट हैं कि वो इस मामले को हैंडल कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपके पास वो कॉन्फिडेंस है तो काफी अच्छी बात है। लेकिन मैंने पहले ही न्यूज में देखा है कि बार्मी-आर्मी ने उनके लिए एक गाना तैयार कर लिया है और वो मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
टिम पेन ने हालिया विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। टिम पेन ने 2017 में एक लड़की को अश्लील मैसेज किए थे और अश्लील तस्वीरें भी भेजी थीं। अब ये स्कैंडल सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। टिम पेन के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को एशेज से तुरंत पहले अपना नया कप्तान भी चुनना होगा।