ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे। वह अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ विपक्षी बल्लेबाजों से मैदान पर कई बार भिड़ जाते थे। वह पिछले महीने लीजेंड्स लीग के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी युसूफ पठान से भिड़ गए थे। इस बीच अपने गर्म तेवरों के लिए मशहूर जॉनसन अब बॉक्सिंग रिंग में अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, जॉनसन एक चैरिटी मैच के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे, जिसमें वह UFC के दिग्गज सोआ पलेली से मुकाबला करेंगे। इस चैरिटी मैच के जरिए सीलिएक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए पैसा जुटाया जाएगा। जॉनसन की बेटी भी सीलिएक बीमारी से पीड़ित है, इसीलिए पूर्व तेज गेंदबाज ने बॉक्सिंग रिंग के जरिए चैरिटी करने का फैसला किया है। आगामी शनिवार को होने वाली इस बाउट के लिए जॉनसन ने खूब ट्रेनिंग की है। उन्होंने इस बड़े मुकाबले के लिए पलेली के साथ ही ट्रेनिंग की है।
बता दें पलेली को UFC में 'द हल्क' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से 2015 में संन्यास ले लिया था। उन्होंने इसमें कुल 27 बाउट लड़ी थी, जिसमें से 22 में जीत जबकि 5 में हार झेली थी। दिलचस्प बात यह रही थी कि द हल्क ने इनमें से 18 बाउट नॉकआउट के जरिए जीती थी। ऐसे में जॉनसन की कड़ी परीक्षा होने वाली है। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले जॉनसन की ट्रेनिंग से द हल्क प्रभावित नजर आए हैं। ऐसे में सबकी नजरें इस दिलचस्प बाउट पर रहने वाली हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई क्रिकेट के मैदान के सितारे ने बॉक्सिंग रिंग की शोभा बढ़ाई हो। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ में क्रिकेट से संन्यास के बाद मुक्केबाजी में खुद को आजमा चुके हैं। उन्होंने 2012 में पेशेवर बॉक्सिंग की शुरुआत की थी।