दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। आरोन फिंच के रिटायरमेंट के बाद अब मार्श को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान भी कर दिया जाएगा। अगर पैट कमिंस इंजरी की वजह से उपलब्ध नहीं रहे तो फिर वनडे में भी मार्श कप्तानी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 30 अगस्त से होगा। इसके बाद कंगारू टीम को वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। खबरों के मुताबिक साउथ अफ्रीका और इंडिया सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान 7 अगस्त को किया जा सकता है।
मिचेल मार्श को टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है
आरोन फिंच के संन्यास के बाद टी20 टीम की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को सौंपी जा सकती है। वहीं खबरें ये भी हैं कि अगर पैट कमिंस चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हो पाए तो फिर वनडे सीरीज में भी मार्श कप्तानी कर सकते हैं। इस साल जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत का दौरा किया था तब मिचेल मार्श का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 131.08 के स्ट्राइक रेट और 97 की औसत से 194 रन बनाए थे। वहीं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेग स्पिनर तनवीर सांघा और ऑलराउंडर आरोन हार्डी को शामिल किया जा सकता है। हालांकि मिचेल मार्श की कप्तानी को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है केवल कयास लगाए जा रहे हैं।
वहीं एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि पैट कमिंस ने इंजरी के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला था। उनके हाथ में चोट लगी थी लेकिन तब भी उन्होंने इस मैच में हिस्सा लिया था।