चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर; सामने आई बड़ी वजह 

England v Australia - 4th Metro Bank ODI - Source: Getty
England v Australia - 4th Metro Bank ODI - Source: Getty

Mitchell Marsh back injury: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं और मेजबान पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी टीमों ने अपने स्क्वाड घोषित कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भी काफी पहले ही अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था लेकिन अब उसे एक बड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मार्श को बैक इंजरी हुई है और वह आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट में खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्हें अंतिम टेस्ट से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं उन्होंने बिग बैश लीग में भी एक मैच खेला।

बैक इंजरी का शिकार हुए मिचेल मार्श

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्च के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि मार्श के रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी रिलीज में कहा,

"नेशनल सिलेक्शन पैनल और ऑस्ट्रेलियाई मेंस की चिकित्सा टीम ने मार्श को उस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, जो रिहैब के लिए पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। हाल के हफ्तों में उनके निचले पीठ के दर्द में वृद्धि हुई, जिससे एनएसपी ने मार्श के लिए एक लंबे समय के लिए रिहैब पूरा करने का निर्णय लिया। अब मार्श अपने खेल में वापसी की योजना के तहत और अधिक विश्राम और रिहैब की अवधि से गुजरेंगे। एनएसपी मार्श के लिए एक रिप्लेसमेंट तय करने के लिए समय पर मीटिंग करेगी।"

बता दें कि मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी अहम खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ सालों से बल्ले से अहम योगदान भी दिया है। ऐसे में उनका बाहर होना काफी बड़ा झटका है, क्योंकि कैमरन ग्रीन भी सर्जरी के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के रूप में किसे मौका मिलता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का अपडेटेड स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications