ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) कोरोना का शिकार हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से ठीक पहले मार्श को कोविड पॉजिटिव पाया गया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गई है। मार्श सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले टी20 मुकाबले में खेलेंगे।
इससे पहले कैमरन ग्रीन को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला था। हालांकि बाकी खिलाड़ियों से वो दूर रहते थे। राष्ट्रगान के समय भी कैमरन ग्रीन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था और खिलाड़ियों से दूर खड़े थे। मिचेल मार्श को भी पहले टी20 के दौरान यही करना होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर मिचेल मार्श को लेकर जानकारी दारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर मिचेल मार्श के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने बयान में कहा,
ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि इसके बावजूद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ कल होने वाले मैच में खेलेंगे। इस दौरान वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे। मैच के दौरान मिचेल मार्श अलग ड्रेसिंग रूम में रहेंगे और फील्ड के दौरान भी बाकी खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखेंगे।
ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मोइसिस हेनरिक्स और यहां तक कि हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी ऑस्ट्रेलियन समर के दौरान कोविड का शिकार हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद इन सभी ने अपना-अपना रोल अच्छी तरह से निभाया था।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को होबार्ट में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का भी आयोजन हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।