Create

'थोड़ा झटका लगा', न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने पहले टी20 में भारत को हराने के बाद दिया बड़ा बयान

New Zealand v India - 2nd ODI
न्‍यूजीलैंड ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) ने शुक्रवार को रांची में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत (India Cricket team) को चारों खाने चित करते हुए 21 रन से जीत दर्ज की। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने मैच के बाद कहा कि दूसरी पारी में गेंद जिस तरह स्पिन हुई, उसे देखकर वो भी हैरान थे।

जेएससीए स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया और 20 ओवर में 176/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 155/9 का स्कोर ही बना सकी। डैरिल मिचेल को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने केवल 30 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। मिचेल ने अर्शदीप सिंह द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में 26 रन बनाए, जो जीत का बड़ा अंतर साबित हुए।

हालांकि, इस पिच पर उम्‍मीद नहीं थी कि स्पिनर्स को मदद मिलेगी, लेकिन यहां टर्न गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा। मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्‍याल से थोड़ा हैरान करने वाली बात थी। दूसरी पारी में गेंद बहुत स्पिन हुई। वनडे सीरीज में काफी रन बनने के बाद गेंद को स्पिन होते देखकर बहुत खुशी हुई।'

सैंटनर ने कहा कि न्‍यूजीलैंड ने जो स्‍कोर खड़ा किया था, उसके बावजूद उसे जीत की उम्‍मीद नहीं थी। कीवी कप्‍तान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि 176 रन बोर्ड पर टांगने के बावजूद हम सुरक्षित थे। डैरिल मिचेल ने वाकई बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। टॉस के समय हमने गेंदबाजी करने की सोची थी क्‍योंकि शुरुआत से ही ओस थी, लेकिन स्थिति कभी खराब नहीं हुई। पावरप्‍ले में नई और कड़क गेंद ज्‍यादा स्पिन हुई।'

न्‍यूजीलैंड ने मिचेल सैंटनर की कप्‍तानी में 9वां टी20 इंटरनेशनल मैच जीता। कीवी टीम ने भारत का रांची में टी20 इंटरनेशनल में जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड भी तोड़ा। न्‍यूजीलैंड की टीम मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ में रविवार को खेला जाएगा। मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्‍यूजीलैंड टीम की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने कब्‍जे में करने की होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment