मिचेल स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलिया की महिला गेंदबाजों को गिफ्ट देकर वाहवाही लूटी

मिचेल स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलियाई महिला तेज गेंदबाजों की मदद की
मिचेल स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलियाई महिला तेज गेंदबाजों की मदद की

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने भारत (India Women Cricket team) के खिलाफ पिंक बॉल टेस्‍ट (Pink Ball test) खेल रही ऑस्‍ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket team) की गेंदबाजों को 'लंबे स्‍पाईक' गिफ्ट में देकर खूब वाहवाही लूटी है।

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से कमेंटेटर बनी लिसा स्‍टालेकर ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे स्‍टार्क ने महिला तेज गेंदबाजों को 'लंबे स्‍पाईक' भेंट किए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विभिन्‍न परिस्थितियों के लिए उनके पास अलग जूतों के सेट हो।

7 क्रिकेट पर बातचीत करते हुए लिसा स्‍टालेकर ने कहा, 'वो पहला दिन था, जब स्‍टेला कैंपबेल गेंदबाजी कर रही थी। उसे क्रीज पर थोड़ा चूना लगाना था। गेंदबाज आए और स्‍टार्क ने कहा, 'क्‍या तुम अपने लंबे स्‍पाईक लाई हो?''

स्‍टालेकर ने साथ ही बताया, 'लड़कियां समझ नहीं पाई कि लंबे स्‍पाईक क्‍या हैं? एक ने जवाब दिया, हम अपने आम स्‍पाईक लेकर आए हैं। तो स्‍टार्क ने क्‍या किया कि वो बाहर गए और सभी गेंदबाजों के लिए लंबे स्‍पाईक लेकर आए ताकि स्थितियों के हिसाब से उनके पास अलग जूतों का सेट हो।'

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई महिला गेंदबाज पिंक बॉल टेस्‍ट में भारतीय बल्‍लेबाजों के सामने संघर्ष करती हुईं नजर आईं। स्‍मृति मंधाना ने शतक जमाया और भारत ने 145 ओवर तक गेंदबाजों को थकाया। इसके बाद भारत महिला ने अपनी पहली पारी 377/8 के स्‍कोर पर घोषित की।

भारतीय तेज गेंदबाजों ने दिखाया दम

भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी 276/5 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई। दीप्ति शर्मा ने धैर्यपूर्वक अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने तानिया भाटिया और पूजा वस्‍त्राकर के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारियां की।

भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 145 ओवर में 377/8 के स्‍कोर पर घोषित की। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकड़ी झूलन गोस्‍वामी, मेघना सिंह और पूजा वस्‍त्राकर ने पिंक गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। झूलन गोस्‍वामी ने ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी और फिर ऐलिसा हीली को अपना शिकार बनाया। मूनी 16 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुईं। हीली को गोस्‍वामी ने शॉर्ट गेंदों से परेशान किया और ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डालकर उन्‍हें अपना शिकार बनाया।

वेस्‍त्राकर ने अपनी सीनियर गेंदबाज का अच्‍छे से साथ निभाया और मेग लेनिंग व ताहिला मैक्‍ग्रा को आउट किया। ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन स्‍टंप्‍स तक 60 ओवर में 143/4 का स्‍कोर बना लिया था। ऑस्‍ट्रेलिया अभी भारत के स्‍कोर से 234 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel