क्रिकेट न्यूज: चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं मिचेल स्टार्क 

Enter caption

फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जहां पर उसे टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी। मगर इस दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम टीम को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मिचेल स्टार्क की मासपेशियों में खिंचाव आ गया है और इसी वजह से वह भारत दौरे पर खेले जाने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर बैठे सकते हैं। आप सभी को बता दें कि भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान गुरूवार, 7 फरवरी को किया जा सकता है।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में स्टार्क ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट लिए थे और अपने फॉर्म में वापस आने का संकेत दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से चोट के चलते ना चाहते हुए भी उन्हें क्रिकेट के मैदान से खुद को दूर रखना पड़ेगा।

भारत दौरा खत्म करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट श्रृंखला खेलनी है और हो सकता है, कि विश्व कप तक अपने आप को पूर्ण रूप से फिट रखने के लिए मिचेल स्टार्क पाकिस्तान के विरुद्ध भी मैदान पर ना उतरें और आराम करें।

बहरहाल मिचेल स्टार्क का भारत दौरे पर ना आने टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी ख़ुशी से कम नहीं हो सकता। मिचेल स्टार्क ने अभी तक कुल 75 एकदिवसीय मैच खेले हैं और इस दौरान वह कुल 145 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links