मिचेल स्टार्क आईपीएल 2017 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से बाहर हुए

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 की नीलामी से एक दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की ओर से झटका लगा। 2016 के आईपीएल में भी यह कंगारू खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बन पाया था, और अब 2017 में भी स्टार्क नहीं खेलेंगे। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। आरसीबी के लिए नहीं खेलने के फैसले से आगे एक और जानकारी यह भी है कि वे सोमवार को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी का हिस्सा भी नहीं होंगे। इससे एक और चीज साफ होती है, वो ये कि अब यह फ्रेंचाईजी एक की बजाय दो विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है। बता दें कि इस टीम के खाते में अब 5 करोड़ रूपये और जुड़ गए हैं। जो स्टार्क की रेट थी।

2016 के आईपीएल में फाइनल के करीब आने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में मिचेल स्टार्क को लाने की अटकलें तेज हुई थी लेकिन फिट नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। इस बार भी इस फ्रेंचाईजी को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की सेवाएं नहीं मिल पाएगी। आरसीबी सोमवार को होने वाली नीलामी के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करेगी। आईपीएल इस टीम को ऐसा करने के लिए अनुमति भी प्रदान कर देगी। इससे पहले भी रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तानी पद से महेंद्र सिंह धोनी के इस्तीफे की खबर से भी प्रशंसकों को निराशा हुई। कुछ देर बाद ही स्टार्क से संबन्धित यह खबर ने आरसीबी के फैंस को जरूर नाखुश करेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राहत की बात यह है कि उनके खाते में स्टार्क के जाने के बाद इतनी राशि मौजूद रहेगी, जिससे वे दो अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज खरीद पाएंगे। गौरतलब है कि 2017 में होने वाला आईपीएल दसवां संस्करण है। इसकी शुरुआत 5 अप्रैल से होगी। इससे पहले 20 फरवरी को खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी दिलचस्प रहेगी। स्टार्क ने एक ट्वीट में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को धन्यवाद भी दिया: