Mithali Raj Leaves Gujarat Giants: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आयोजन 2025 में होने वाला है। आगामी सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन होना है, जो कि 15 दिसंबर को बेंगलुरु में संपन्न होगा। हालांकि, पहले गुजरात जायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो टीम की मेंटर और सलाहकार मिताली राज फ्रेंचाइजी से अलग हो रही हैं। वह पिछले दो सालों से टीम का अहम हिस्सा रहीं।
मिताली राज होंगी गुजरात जायंट्स से अलग
बता दें कि मिताली राज का कॉन्ट्रेक्ट तीन सालों तक का था, लेकिन दोनों बार टीम के सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद जायंट्स ने पूर्व भारतीय कप्तान को जाने देने का फैसला किया। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन में नई भूमिका में नियुक्त किया गया है। जायंट्स ने नूशीन अल खदीर को भी रिलीज कर दिया है, जो दो साल के कॉन्ट्रेक्ट पर टीम के लिए बॉलिंग कोच के तौर पर काम कर चुकी हैं। नूशिन भारत की अंडर-19 महिला टीम की मौजूदा कोच हैं।
इस साल की शुरुआत में राचेल हेन्स की जगह लेने वाले माइकल क्लिंगर को जायंट्स के हेड कोच के रूप में बने रहने की पूरी संभावना है। फील्डिंग कोच कार्ल हॉपकिंसन के भी उनके फील्डिंग कोच के रूप में बने रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी गुरुवार यानी12 दिसंबर को प्रबंधन में बदलावों की घोषणा करेगी।
बता दें कि पिछले सीजन लीग स्टेज से आगे क्वालिफाई करने में विफल रहने के चलते गुजरात की टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। लौरा वोल्वार्ड्ट, एश्ले गार्डनर, और बेथ मूनी जैसी स्टार खिलाड़ियों के होने के बावजूद जायंट्स की टीम टाइटल नहीं जीती पाई।
ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा को रिलीज कर दिया। इसके अलावा कैथरीन ब्राइस को भी रिटेन नहीं किया, जिन्होंने हाल ही में महिला टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड का नेतृत्व किया था। कई और प्रमुख प्लेयर्स को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऑक्शन में गुजरात जायंट्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी।