WPL के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आई सामने, जानिए कितने प्लेयर्स के लिए लगेगी बोली

Women
Women's Premier League - Delhi Capitals v Mumbai Indians - Source: Getty

WPL 2025 Auction Update: पिछले दिनों जेद्दा में IPL के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें 182 खिलाड़ियो की किमस्त चमकी। अब फैंस को महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा, जो कि 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होना है। नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। इसी बीच शनिवार को बीसीसीआई द्वारा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई।

Ad

WPL 2025 ऑक्शन के लिए 120 प्लेयर्स हुई शॉर्टलिस्ट

इस मेगा इवेंट के लिए 120 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, 3 प्लेयर्स एसोशिएट देशों की भी हैं। ऑक्शन के लिए 9 भारतीय कैप्ड प्लेयर्स को चुना गया है। 21 ओवरसीज कैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी। नीलामी में 82 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। इसके अलावा 8 विदेशी खिलाड़ियो को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी टीमों द्वारा भरने के लिए 19 स्लॉट उपलब्ध हैं, जिसमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं।

Ad

120 प्लेयर्स में से तीन खिलाड़ी ऐसी हैं, जिनका बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा गया है। इसमें डिआंड्रा डॉटिन, हीथर नाइट और लिजेल ली का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है। भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर स्नेह राणा भी कई फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकती हैं।

WPL 2025 ऑक्शन के लिए टीमों की पर्स वैल्यू

WPL के तीसरे सीजन के लिए सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू गुजरात जायंट्स के पास है। गुजरात के पर्स में 4.40 करोड़ रूपये शेष हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स का नाम आता है। यूपी के पास 3.90 करोड़ रूपये हैं। आरसीबी की टीम 3.25 करोड़ की पर्स वैल्यू के साथ ऑक्शन में उतरेगी। मुंबई इंडियंस के पर्स में 2.65 करोड़ बचे हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.50 की राशि बची है।

WPL के पहले दो सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। पहले सीजन में मुंबई इंडियंस ने ट्रॉफी जीती थी। वहीं, दूसरे सीजन में आरसीबी की टीम टाइटल जीतने में कामयाब रही थी। अब ये देखने वाली बात होगी कि तीसरे सीजन में किसके सिर ताज सजेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications