Mithali Raj wanted to marry this Actor: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हाल ही में अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को जोधपुर, राजस्थान में हुआ था। मिताली ने अपने करियर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। देश भर में मिताली राज के लाखों- करोड़ों फैंस हैं। वहीं देश की लड़कियां मिताली राज को अपना रोल मॉडल मानती हैं। मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं। मिताली राज ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। मिताली राज ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी वह सुर्खियों में बनी रहती हैं।
उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। करीब 23 साल तक क्रिकेट के मैदान पर राज करने वाली मिताली राज अब तक सिंगल हैं। कई शो के दौरान मिताली राज ने अपनी शादी के बारे में भी खुलकर बात की है। मिताली राज शादी करने से नहीं कतराती हैं, वह कई बार शो में कह चुकी हैं अगर उन्हें कोई मिलता है तो वह शादी जरुर करेंगी। वहीं मिताली राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के स्टार अभिनेता से शादी करने की इच्छा जताई है। आपको बताते हैं कौन है वह।
इस अभिनेता से शादी करना चाहती थीं मिताली राज
मिताली राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल मिताली राज और अन्य महिला क्रिकेटर्स कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं। उस दौरान कपिल शर्मा ने मिताली राज से उनकी शादी के बारे में पूछा कि वह किस तरह के लड़के शादी करना चाहेंगी। कपिल शर्मा ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि जैसे ज्यादातर बॉलीवुड एक्ट्रेस का होता है कि वह क्रिकेटर्स से शादी करना चाहती है तो क्या आप बॉलीवुड एक्टर से शादी करना चाहेंगी। इस पर मिताली राज कहती हैं कि वह एक एक्टर से शादी करना चाहती थीं लेकिन उनकी शादी हो गई है। कपिल शर्मा ने मिताली राज से उस एक्टर का नाम पूछा तो मिताली राज ने जवाब देते हुए कहा कि वह आमिर खान से शादी करना चाहती थीं।