Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders : मेजर लीग क्रिकेट 2024 के दूसरे मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने टेक्सास सुपर किंग्स को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। उन्मुक्त चंद ने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में टेक्सास सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। अली खान ने 4 विकेट लेकर नाइट राइडर्स को आसानी से जीत दिला दी।
टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 5 रन तक ही टीम को दो बड़े झटके लग गए। जेसन रॉय और कप्तान सुनील नरेन बिना कोई बड़ा स्कोर किए सस्ते में निपट गए। इसके बाद उन्मुक्त चंद और शाकिब अल हसन ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। शाकिब ने 13 गेंद पर 18 रन बनाए।
उन्मुक्त चंद ने 45 गेंद पर 68 रन बनाए
उन्मुक्त चंद एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 45 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। इसी वजह से नाइट राइडर्स की टीम 162 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही। टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से जिया उल हक, आरोन हार्डी और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए।
डेवोन कॉनवे की बेहतरीन पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे के अलावा बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए। डेवोन कॉनवे ने 39 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। हालांकि कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 14 रन ही बना सके और मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर आउट हो गए। काल्विन सैवेज ने 18 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अली खान ने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। अली खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट लिए।