MLC 2025: मेजर क्रिकेट लीग का रोमांच जारी है और इसमें टॉप की टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में पहले 2 स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सीजन के 25वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स का सामना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से हुआ। वहीं सीएटल ऑर्कास की टक्कर वाशिंगटन फ्रीडम से हुई। पहला मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें टेक्सास की टीम को 1 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरे मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने एकतरफा 8 विकेट से जीत दर्ज की। आइए जानते हैं दोनों मैच का हाल कैसा रहा।
आखिरी ओवरों में TSK के बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवर में 148/6 का स्कोर बनाया। पहले चार बल्लेबाजों में कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ही डबल डिजिट के स्कोर तक पहुंच पाए और उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। इसके बाद हसन खान ने 25 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए। टीएसके के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान फाफ डू प्लेसी (1) और स्मित पटेल (8) शुरूआती ओवरों में ही आउट हो गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस भी 20 गेंदों में 13 रनों की धीमी पारी खेलकर चलते बने। आगे भी रनों की गति धीमी रही और 15 ओवर में स्कोर 85/4 तक पहुंचा। यहां से शुभम रंजन (28) और डोनोवन फरेरा (39) ने रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास किया। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों जीत दिला देंगे लेकिन 19वें ओवर में इनके आउट होते ही बाजी पलट गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन टीएसके की टीम 11 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। इस हार से उसकी पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में लीग स्टेज फिनिश करने की उम्मीदों को झटका लगा है।
सीएटल ऑर्कास की विनिंग स्ट्रीक का हुआ अंत
लगातार तीन मैच जीतकर आ रही सीएटल ऑर्कास की विनिंग स्ट्रीक का अंत वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ हो गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएटल ऑर्कास की पूरी टीम 17.4 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर ढेर हो गई। विपक्षी कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन देकर 3 विकेट झटके। 83 रनों के छोटे लक्ष्य को रचिन रवींद्र (32) और मुख़्तार अहमद (36*) की मदद से वाशिंगटन फ्रीडम ने 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।