Welsh Fire vs Birmingham Phoenix: इंग्लैंड में खेले जा रहे The Hundred Mens Competition 2024 के 25वें मैच में बर्मिंघम फीनिक्स ने वेल्श फायर को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। पहले खेलते हुए वेल्श फायर ने 100 गेंद पर 146/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स ने 93 गेंद पर 149/5 का स्कोर बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम किया। इस तरह बर्मिंघम की टीम ने अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सीन एबॉट (4/16) ने शानदार गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
टॉम कोहलर-कैडमोर ने वेल्श फायर के लिए खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्श फायर के लिए ओपनर स्टीफन एस्किनाजी ने 30 और ल्यूक वेल्स ने 14 रन बनाए। जो क्लार्क 9 और कप्तान टॉम एबेल सिर्फ 7 रन का ही योगदान दे पाए। ग्लेन फिलिप्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गिरते विकेटों के बीच टॉम कोहलर-कैडमोर ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ा। टॉम ने 32 गेंद पर साथ चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। इस तरह वेल्श फायर की टीम 146 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। बर्मिंघम फीनिक्स की तरफ से सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, एडम मिल्ने, क्रिस वुड और डैन मौसले ने एक-एक विकेट चटकाया।
बर्मिंघम फीनिक्स ने ओपनर्स के दम पर दर्ज की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बर्मिंघम फीनिक्स को बेन डकेत और कप्तान मोईन अली की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 73 गेंद पर 114 रन की साझेदारी की। मोईन ने 46 गेंद पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, यहां से जल्दी-जल्दी 4 विकेट गिर जाने से पारी लड़खड़ाती नजर आ रही थी लेकिन डकेट ने अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 31 गेंद पर छह चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। वेल्श फायर की तरफ से हारिस रऊफ ने 20 गेंद पर 24 रन खर्च किए और सबसे ज्यादा दो विकेट भी लिए।