Moeen Ali Announced Retirement : इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने टी20 ब्लास्ट के बाद इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। इसके अलावा वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी नहीं खेलते हुए नजर आएंगे। अगर मोईन अली द हंड्रेड में हिस्सा नहीं लेते हैं तो फिर उन्हें अन्य विदेशी लीग्स के लिए थोड़ा समय मिल जाएगा।
मोईन अली की अगर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में अपने संन्यास का ऐलान किया था। इस वक्त वो अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं। इसी वजह से दुनिया भर की टी20 लीग्स में मोईन अली इस वक्त खेल रहे हैं। हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक अब मोईन अली ने इंग्लिश क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जो एनओसी पॉलिसी है उससे मोईन अली को दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि संन्यास के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। वो जब चाहे किसी लीग में खेल सकते हैं।
मोईन अली ने काउंटी क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
मोईन अली का काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट का यह तीसरा और आखिरी साल है। वो बर्मिंघम बियर्स के लिए प्लेयर और कोच दोनों रोल एकसाथ निभा चुके हैं। हालांकि अब उन्होंने द हंड्रेड को भी स्किप करने का फैसला किया है। उन्होंने पहले चार सीजन में बर्मिंघम फोनिक्स की कप्तानी की थी।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की एनओसी पॉलिसी की वजह से एलेक्स हेल्स भी इससे पहले द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला कर चुके हैं। इस एनओसी के तहत इंग्लिश खिलाड़ियों को इंग्लैंड के समर सीजन के दौरान लीग का चयन करने की अनुमति नहीं मिलती है कि वो किस लीग में खेलें और किसमें नहीं खेलें। एलेक्स हेल्स ने पहले ही बता दिया है कि वो इस द हंड्रेड में नहीं खेलेंगे और इसकी बजाय उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के साथ करार किया है। इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे।