विराट कोहली को 10 बार आउट करने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, फैसले के पीछे बताई बड़ी वजह 

England v India 4th test match - Source: Getty
मोईन अली ने कई मौकों पर विराट कोहली को आउट किया

Moeen Ali announced retirement from international cricket: हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और युवाओं को मौका दिया था। बाहर किए जाने वाले प्लेयर्स में ऑलराउंडर मोईन अली का नाम भी शामिल था, जिन्होंने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोईन को लंबे समय तक वाइट बॉल क्रिकेट में मौका मिला लेकिन पिछले कुछ समय से वह प्रभावी साबित नहीं हो रहे थे। इसी वजह से इंग्लैंड ने अब उनसे आगे बढ़ने का मन बना लिया था और शायद यह बात इस खिलाड़ी को भी समझ आ गई थी। इसी वजह से अब उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया है।

मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट पहले ही अलविदा कह दिया था। उन्होंने एक नहीं दो बार टेस्ट से संन्यास लिया था लेकिन वह वाइट बॉल क्रिकेट खेलते आ रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के स्क्वाड से ड्रॉप होने के बाद, मोईन ने बड़ा फैसला लिया और संन्यास का ऐलान कर दिया। मोईन ने अपने फैसले के पीछे इंग्लैंड टीम को विकसित करने की आवश्यकता का जिक्र किया।

संन्यास को लेकर क्या बोले मोईन अली?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर नासिर हुसैन से डेली मेल पर बात करते हुए मोईन अली ने दावा किया कि टीम के लिए खेलना उनके जीवन के सबसे अच्छे दिन थे लेकिन अब टीम को आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनका रिटायरमेंट इसलिए नहीं है, क्योंकि वह खेलने के लिए फिट नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि टीम को अब आगे बढ़ने की जरूरत है।

मोईन ने कहा, "मैं कुछ दिन रुक सकता मैं हूं और फिर से इंग्लैंड के लिए खेलने की कोशिश कर सकता हूं, लेकिन मुझे पता है कि वास्तव में मैं ऐसा नहीं करूंगा। संन्यास लेने के बाद भी, मुझे नहीं लगता कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं अच्छा नहीं हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं खेल सकता हूं। लेकिन मुझे पता है कि चीजें कैसी हैं, और टीम को एक और चक्र में विकसित होने की जरूरत है।"

विराट कोहली को किया खूब परेशान

साल 2014 में इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले मोईन अली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 298 मुकाबले और बल्ले से 6678 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 366 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। अपनी ऑफ स्पिन से मोईन अली ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया, जिसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम मुख्य रूप से लिया जा सकता है। कोहली ने मोईन के खिलाफ काफी संघर्ष किया और तीनों फॉर्मेट में कुल 10 बार उनका शिकार बने। इस दौरान, मोईन ने सबसे ज्यादा 6 बार टेस्ट में उनका विकेट चटकाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now