इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। एशेज सीरीज के आगाज से पहले जैक लीच इंजरी का शिकार हो गए और वो इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर मोईन अली की टीम में वापसी हो सकती है। मोईन अली टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर विचार कर रहे हैं।
मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है और इसी वजह से वो इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं।
मोईन अली अगले दो दिन में ले सकते हैं वापसी को लेकर फैसला - रिपोर्ट
मोईन अली अब एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। जैक लीच के रिप्लेसमेंट के लिए वैसे तो इंग्लैंड के पास कई ऑप्शन हैं। रेहान अहमद, लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि मोईन अली से पूछा गया है कि क्या वो उपलब्ध हैं। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक मोईन अली इस बारे में अगले 48 घंटे में कोई फैसला ले सकते हैं। अगर मोईन अली वापस आते हैं तो फिर ये इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर हो सकता है। मोईन अली ने बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कलम की अगुवाई में एक भी टेस्ट नहीं खेला है। वो इससे पहले ही संन्यास ले चुके थे।
आपको बता दें कि मोईन अली ने अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लंबे प्रारूप में 195 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 155 रन की रही है जबकि एक पारी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।