भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा दौर में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस खिलाड़ी के चाहने वालों की कमी नहीं है और दुनिया भर में इनके फैंस हैं। इनके फैन के रूप में ना केवल क्रिकेट प्रशंसक बल्कि दिग्गज क्रिकेटर्स भी हैं। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया।
मोईन अली ने पूर्व भारतीय कप्तान की खास तौर पर तारीफ की है। दुबई में हो रही आईएल टी20 (ILT20) लीग में शारजाह वारियर्स की कप्तानी कर रहे मोईन ने विराट कोहली के साथ ही भारत के पूर्व एक और दिग्गज कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की।
ज़ी नेटवर्क से बात करते हुए मोईन अली ने कहा,
मैं वास्तव में विराट कोहली का फैन हूं। वह निश्चित रूप से वह खिलाड़ी हैं, जिनके साथ आप रहना चाहते हैं। मैं उनके व्यक्तित्व के मामले में उनके जैसे किसी और से नहीं मिला। क्रिकेट के लिहाज से बहुत सारे महान खिलाड़ी हैं, लेकिन एक व्यक्ति के रूप में, मैं वास्तव में विराट के साथ रहना पसंद करूंगा। एमएस धोनी भी प्रेरणादायी हैं।
ILT20 में हमारी टीम अंडरडॉग है - मोईन अली
मोईन अली ने भारतीय फैंस से उनकी टीम शारजाह वारियर्स का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे अंडरडॉग है क्योंक कोई भी उनकी टीम में कोई भी बड़ा सुपरस्टार मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा,
हम अंडरडॉग हैं जैसा कि मैंने कहा, हमारी टीम में कोई सुपरस्टार नहीं है, लेकिन हमारे पास लड़ाई है और हम उस भावना को दिखा सकते हैं और भारतीय प्रशंसकों को हमें खेलते हुए देखने और अंडरडॉग को जीतते हुए देखने में मजा आएगा।
शारजाह वारियर्स अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को एमआई अमीरात के खिलाफ शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेलेगी।