इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। मोईन अली ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि वो भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा बोल देंगे। अली का मानना है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है 50 ओवरों का क्रिकेट काफी मुश्किल हो जाता है।
मोईन अली की अगर बात करें तो वो इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए हर एक फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले साल इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताने में उनका अहम योगदान था।
उम्र बढ़ने के साथ ही वनडे क्रिकेट मुश्किल हो जाता है - मोईन अली
हालांकि अब उनका कहना है कि वो 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे लेकिन इसके बाद संन्यास ले सकते हैं। talkSport2 से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं अपने लिए ज्यादा लक्ष्य निर्धारित नहीं करता हूं लेकिन मैं वो वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं और उसे जीतना चाहता हूं। उसके बाद देखते हैं क्या होता है। मैं ये नहीं कह रहा कि मैं रिटायर हो जाउंगा या फिर ये भी नहीं कह रहा कि संन्यास नहीं लूंगा। 35 साल की उम्र में सात-आठ महीने और खेलना काफी है। मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है लेकिन मुझे थोड़ा आइडिया है कि मैं क्या करने की कोशिश कर रहा हूं। जैसे-जैसे आपकी उम्र होने लगती है 50 ओवरों का क्रिकेट मुश्किल हो जाता है।
मोईन अली की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे में कुल 129 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.13 की औसत से 2212 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 99 विकेट भी इस फॉर्मेट में लिए हैं। वो 2019 में इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।