CSK के ऑलराउंडर को पहली ही मुलाकात में हुआ था प्यार, दिलचस्प है लव स्टोरी 

मोईन अली
मोईन अली और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: x.com/CSKFansOfficial,CSKFansOfficial)

Moeen Ali love story: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड घोषित किए गए थे, जिसमें मोईन अली समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली थी। यही वजह है कि अब उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह दिया था। मोईन ने एक इंग्लिश चैनल से बात करते हुए बताया कि यह उनके रिटायरमेंट का सही समय है और अब टीम को आगे विकसित होने की जरूरत है। हालांकि, वह अभी भी लीग क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते रहेंगे और जल्द ही कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते नजर आएंगे। निजी जिंदगी की बात करें तो मोईन की शादी हो चुकी है और हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

फैशन डिजाइनर हैं मोईन अली की वाइफ फिरोजा हुसैन

मोइन अली की पत्नी का नाम फिरोजा हुसैन है। शादी के कुछ साल बाद मोईन और फिरोजा एक बेटे व बेटी के पेरेंट्स बन गए। फिरोजा अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती हैं। लेकिन उनका जन्म बांग्लादेश के सिलहट में हुआ था। फिरोजा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने लीसेस्टर में डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। मोईन के इतने पॉपुलर होने के बावजूद फिरोजा सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं। वह काफी सादगी से अपना जीवन जीती हैं।

ऐसे शुरू हुई थी लवस्टोरी

बांग्लादेश में जन्म लेने वाली फिरोजा शादी से पहले भी काफी कम अपने देश जाती थीं और वह इंग्लैंड में ही रहती थीं। कहते हैं कि मोईन अली बांग्लादेश में मैच के लिए गए थे, तभी उनकी मुलाकात फिरोजा से हुई थी और पहली बार में ही वह अपना दिल हार बैठे थे। काफी समय एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद, इन दोनों ने 2017 में शादी कर ली थी। शादी के बाद जब भी मोईन अली बांग्लादेश मैच खेलने जाते थे तो फिरोजा उनके साथ जरूर जाती थीं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now