मोईन अली ने पाकिस्तान में ही बैठकर कर दी भारत की तारीफ, टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार बताया

Nitesh
Pakistan v England - 7th IT20
मोईन अली की कप्तानी में इंग्लैंड ने जीती सीरीज

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) हाल ही में सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान में मौजूद थे। जोस बटलर की अनुपस्थिति में उन्होंने टीम की कप्तानी की और इंग्लैंड को 4-3 से पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई। वहीं सातवें टी20 में मिली जीत के बाद मोईन अली ने पाकिस्तान में बैठकर भारत की तारीफ कर दी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलया को फेवरिट बताया, जबकि पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सातवें टी20 मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के सस्ते में आउट होने की वजह से पूरी पाकिस्तानी पारी बिखर गई और वो कभी मुकाबले में नहीं दिखे। इस हार के साथ पाकिस्तानी टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी। उन्होंने 3 मुकाबले जीते और इंग्लैंड ने 4 मैच अपने नाम किये।

भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार - मोईन अली

मैच के बाद मोईन अली से वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने इंग्लैंड का नाम नहीं लिया, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट बताया।

उन्होंने कहा 'हम इस सीरीज को जीतकर काफी खुश हैं और ऑस्ट्रेलिया हम एक बेहतर पोजिशन में जाएंगे। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि हम वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है लेकिन मुझे पता है कि हमारी टीम काफी खतरनाक है और दूसरी टीमों को हमारे सामने खेलने में डर लगेगा। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीम वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट हैं।'

आपको बता दें कि इस सीरीज में मिली जीत के बाद इंग्लैंड का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। उनके कई दिग्गज प्लेयर मौजूद नहीं थे, इसके बावजूद उन्होंने सीरीज जीती।

Quick Links