इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने वर्तमान समय में टीम के अटैकिंग एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 1990 के दशक में सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया को फॉलो करती थीं कि उनके जैसा खेलना है लेकिन अब इंग्लैंड को फॉलो करने लगी हैं कि हमारे जैसा उन्हें खेलना है। टीम में इस बदलाव का श्रेय पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को जाता है जिन्होंने पूरा माइंडसेट ही चेंज कर दिया।
टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। इंग्लैंड टीम ने 12 साल बाद इस ख़िताब को दोबारा जीता है। इससे पहले वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इतिहास रचा था। उसके बाद टीम 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां पर उन्हें आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था।
इंग्लैंड की टीम पिछले चार साल में दो वर्ल्ड कप का टाइटल जीत चुकी है। उन्होंने 2019 में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था और अब टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। अब टीम काफी अटैकिंग एप्रोच के साथ खेलती है और इसी वजह से विरोधी टीम दबाव में आ जाती है।
सारी टीमें इंग्लैंड को अब कॉपी कर रही हैं - मोईन अली
मोईन अली ने टीम के इस एप्रोच की काफी तारीफ की और इयोन मोर्गन को इसका श्रेय दिया। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा,
इस टेंपलेट के बारे में काफी पहले बात की गई थी। मुझे लगता है कि अब हमारी टीम काफी अच्छी हो गई है। इयोन मोर्गन ने काफी बेहतरीन काम किया और पूरी टीम का माइंडसेट ही चेंज कर दिया। ये काफी मुश्किल काम होता है लेकिन उन्होंने बखूबी इसे अंजाम दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले सारी ट्रॉफी जीतती थी और हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता था। अब इंग्लैंड ने 50 ओवरों का वर्ल्ड कप और टी20 का टाइटल जीत लिया है और अब सब टीमें हमारे जैसा खेलना चाहती हैं।