इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका ये फैसला अंतिम है और अब वो किसी के भी कहने से टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी नहीं करेंगे। मोईन अली के मुताबिक अगर कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें मैसेज किया तो फिर वो उस पर ध्यान नहीं देंगे और उस मैसेज को डिलीट कर देंगे।
दरअसल मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स के कहने पर उन्होंने एशेज सीरीज में वापसी की थी। हालांकि एशेज खत्म होने के बाद अब एक बार फिर उन्होंने दोबारा संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस बारे में पहले से नहीं बता रखा था और मैच खत्म होने के बाद इस बारे में अधिकारिक जानकारी दी।
अब मैं दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करुंगा - मोईन अली
मोईन अली के मुताबिक अब वो दोबारा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने पांचवें एशेज टेस्ट मैच के बाद कहा,
टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करना शानदार रहा। जब मुझे बेन स्टोक्स ने दोबारा खेलने के लिए मैसेज किया था तो मैं अचंभित रह गया था। मुझे नहीं पता था कि जैक लीच इंजरी का शिकार हैं लेकिन वापसी के बाद मैंने इस सीरीज का पूरा लुत्फ उठाया। मुझे पता था कि मानसिक तौर पर ये मुश्किल होने वाला है लेकिन ये भी जानता था कि शारीरिक तौर पर ज्यादा दिक्कतें पेश आएंगी। ये काफी जबरदस्त सीरीज थी और मैं इसे नहीं भूलुंगा। अब मैं दोबारा टेस्ट मैचों में वापसी नहीं करने वाला हूं। अगर स्टोक्स मुझे दोबारा मैसेज करते हैं तो मैं उसको डिलीट कर दूंगा।
आपको बता दें कि मोईन अली ने अपने आखिरी टेस्ट की आखिरी पारी में 23 ओवर किए और 76 रन देकर 3 विकेट हासिल किया, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराकर सीरीज को बराबर कर लिया। मोईन अली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3031 रन बनाए और 201 विकेट भी हासिल किया।