रविंद्र जडेजा की कप्तानी को लेकर सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर का बड़ा बयान

रविंद्र जडेजा (Photo Credit - IPLT20)
रविंद्र जडेजा (Photo Credit - IPLT20)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने (Moeen Ali) दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लीडरशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जडेजा के अंदर फ्यूचर में एक अच्छा कप्तान बनने के गुण हैं।

रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी खराब रहा था। उन्हें सीजन की शुरूआत से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और खुद जडेजा का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। यही वजह रही कि उन्हें बीच सीजन ही कप्तानी से हटा दिया गया और एक बार फिर से एम एस धोनी को कप्तानी सौंपी गई।

जडेजा आगे एक बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं - मोईन अली

मोईन अली के मुताबिक जडेजा के पास कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन वो आगे और बेहतर हो सकते हैं। स्पोर्ट्स टुडे के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

कप्तानी के मामले में अभी जडेजा के पास अनुभव नहीं है। इस साल उनके लिए सीएसके की कप्तानी करना काफी मुश्किल रहा क्योंकि हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेल रहे थे। हालांकि जडेजा का दिमाग काफी तेज है और फ्यूचर में वो एक बेहतरीन लीडर बन सकते हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 से पहले एम एस धोनी ने सीएसके की कप्तानी जडेजा को सौंपने का फैसला किया। जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें से सिर्फ 2 में टीम को जीत मिली और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी दोबारा धोनी को दे दी। सीएसके ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में चार जीत हासिल की और अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही। कप्तानी छोड़ने के दो मैचों बाद ही जडेजा चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उनका खुद का परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रहा था।

Quick Links