इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंड मोईन अली ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब उनके अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट ज्यादा नहीं बचा है और जो कुछ भी उनके पास है उसमें वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। मोईन अली ने कहा कि तीनों ही फॉर्मेंट में उनकी जगह निश्चित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
केपटाउन से ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में मोईन अली ने कहा "मुझे पता है कि अब मेरे पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं बचा है। लेकिन जितना हो सके मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा और उस लेवल तक जाना चाहुंगा जहां तक मैं जाना चाहता हूं। टेस्ट क्रिकेट से मैंने काफी ब्रेक ले लिया है।"
मोईन अली ने माना कि उनके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की भूख खत्म हो गई थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो वापस अपनी फॉर्म में आ गए हैं और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के 3 दिग्गज तेज गेंदबाज जिन्हें एक भी मैच टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला
मेरे अंदर बेहतर प्रदर्शन करने की भूख मर गई थी - मोईन अली
उन्होंने आगे कहा "मेरे हिसाब से जब मैं यंग था तब मेरे अंदर बेहतर करने की भूख ज्यादा थी। जब कोई टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है तो उसके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने की ललक जरुर रहती है। एक-डेढ़ साल पहले मेरे अंदर से वो भूख मर गई थी लेकिन पिछले 6 महीने से ऐसा लग रहा है कि वो चीज वापस आ रही है और मैं जितना हो सके टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"
मोईन अली के मुताबिक अब उन्हें बेहतरीन खेल दिखाना ही होगा और इसके लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा " अब मेरा काम है कि मैं जाकर परफॉर्म करुं। इसके लिए मुझे मानसिक तौर पर बेहतर होना पड़ेगा और पिछले 4-5 महीने से मैं इस पर काम कर रहा हूं।
आपको बता दें कि मोईन अली इस वक्त इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं जहां टीम को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे के सामने एक कप्तान के तौर पर बड़ी चुनौती रहेगी - हरभजन सिंह