एम एस धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर मोइन अली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोइन अली
मोइन अली

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम (Chennai Super Kings) में चुने जाने और एम एस धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोइन अली के मुताबिक सीएसके में चुने जाने के बाद ना केवल उनका दिन बन गया बल्कि साल भी काफी अच्छा हो गया है।

मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 की नीलामी में सात करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा। इसके बाद वो एम एस धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मोइन अली ने हाल ही में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 4 विकेट चटकाने के अलावा जबरदस्त पारी भी खेली थी। उन्होंने 18 गेंद पर शानदार 43 रन बनाए थे।

ट्विटर पर मोइन अली ने कहा " चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस साल खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। एम एस धोनी के अंडर खेलने को लेकर उत्साहित हूं जो हर क्रिकेटर चाहता है। इससे मेरा दिन और साल बन गया है।"

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2021 में नहीं बिकने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट: कई दिग्गज खिलाड़ी रहे अनसोल्ड

आईपीएल ऑक्शन के लिए मोइन अली का बेस प्राइज 2 करोड़ था। उनसे पहले सीएसके ने ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी बोली लगाई थी लेकिन आरसीबी ने 14.25 करोड़ की भारी भरकम रकम में मैक्सवेल को खरीद लिया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मोइन अली को जाने नहीं दिया।

मोइन अली के आईपीएल करियर पर एक नजर

मोइन अली ने अभी तक 3 सीजन आईपीएल में हिस्सा लिया है और ये तीनों सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए खेले हैं। उन्होंने अभी तक कुल 19 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 158.46 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 7.14 की इकॉनमी रेट से कुल 10 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें:रिले मेरेडिथ- 8 करोड़ रूपये में बिकने वाले खिलाड़ी के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता