Create

मोईन अली दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे या नहीं, मिला ये जवाब

Pakistan v England - 7th IT20
मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि अब वो दोबारा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। मोईन अली के मुताबिक इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम से उनकी बातचीत हुई है और अब वो टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे।

मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट में 64 मुकाबले खेलने के बाद अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मोईन अली ने कहा था कि उनमें लंबा प्रारूप खेलने की भूख नहीं बची है। कुछ दिनों पहले ही ये खबरें आई थीं कि वो दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अब उन्होंने इस तरह की किसी भी संभावना से इंकार किया है।

मोईन अली ने वापसी की संभावना से किया इंकार

सोमवार को डेली मेल में लिखे अपने कॉलम में मोईन अली ने कहा,

ब्रैंडन मैक्कलम से मेरी साफ-साफ बात हुई थी। मैं नहीं चाहता कि एक महीने के लिए होटल में रहूं और मैच खेलूं। मैक्कलम ने मुझे फोन किया था और हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे कहा कि अब मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा। वो इस बात को समझते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में काफी जोर लगाना पड़ता है। अब मेरी उम्र 35 साल की हो गई है और इसी वजह से ये फैसला लेना पड़ा। मैं अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहता हूं और अगर मैं टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी करूं और अपना 100 प्रतिशत ना दे पाऊं तो ये सही नहीं होगा।

आपको बता दें कि मोइन अली ने 64 टेस्ट मैचों में 2914 रन बनाए। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने लंबे प्रारूप में 195 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 155 रन की रही है जबकि एक पारी में 53 रन देकर 6 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इस ऑलराउंडर ने जून 2014 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment