India Beat Japan in Asia Cup 2024: मौजूदा समय में दुबई में अंडर-19 एशिया कप का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने भी हिस्सा लिया है। हालांकि, भारतीय टीम के सफर का आगाज अच्छा नहीं रहा था। मेन इन ब्लू को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन मोहम्मद अमान एंड कंपनी ने दूसरे मुकाबले में जापान को शिकस्त देकर जबरदस्त वापसी की है। भारत ने जापान को 211 रन से मात दी है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 339/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में जापान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 128 रन बना पाई।
मोहम्मद अमान ने जापान के गेंदबाजों को जमकर धोया
जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। हालांकि, उसका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। वैभव 23 रन बनाकर आउट हुए थे। आयुष ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 चौके शामिल रहे। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 118 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके शामिल रहे। केपी कार्तिकेय (57) और हार्दिक राज (25*) के बल्ले से भी उपयोगी पारियां आईं। इन पारियों की मदद से टीम इंडिया पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट खोकर 339 रन बनाने में सफल रही। जापान की ओर से किफर यामामोटो-लेक और ह्यूगो केली ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जापान के बल्लेबाजों की ओर से देखने को मिला खराब प्रदर्शन
इस बड़े टारगेट का पीछा करते हुए जापान के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ह्यूगो केली (50) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया। चार्ल्स हिंज ने 68 गेंदों में 35* रन की धीमी पारी खेली। जापान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो सके। जापान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 128 रन बना पाई। चेतन शर्मा, हार्दिक राज औरकेपी कार्तिकेय ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 211 रन की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारत का अगला मुकाबल यूएई के विरुद्ध है।