5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की शुरुआत होने वाली है। 3 अक्टूबर को वार्म-आप मुकाबलों का आखिरी दिन है और इसके बाद गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतने के लिए तमाम जानकार प्रबल दावेदारों के नामों का खुलासा कर रहे हैं और अब इसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भी शामिल हो गए हैं। आमिर के मुताबिक, वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) प्रबल दावेदार है और इसकी मुख्य वजह टूर्नामेंट का भारत में होना है।
इस बार वर्ल्ड कप में भारत समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर रहते हुए, भारतीय टीम टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर भारतीय टीम ने पहले ही अपनी तैयारियों के सबूत दे दिए हैं। वहीं आखिर बार 2011 में जब वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, तब एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर से कुछ वैसी ही उम्मीद लगाई जा रही है।
भारत को उनके घर पर हराना बहुत मुश्किल है - मोहम्मद आमिर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का मानना है कि भारतीय टीम को भारत में हराना काफी मुश्किल है और यही चीज उन्हें वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट बनाती है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए आमिर ने कहा,
भारत निश्चित रूप से बेहद फेवरिट है क्योंकि वे भारत में ही खेल रहे हैं। जो भी टीम भारत के खिलाफ खेलेगी, उसे अपना 110 प्रतिशत देने की जरूरत है। भारत अपनी परिस्थितियों में खतरनाक टीम है। भारत में जीतना आसान काम नहीं है। जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो हर टीम संघर्ष करती है। इसी तरह, हर टीम को भारत का दौरा करने पर संघर्ष करना पड़ता है। रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप जीतने की रेस में सबसे आगे है।
गौरतलब हो कि मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला होना है, जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी।