दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि इन दोनों में कौन ज्यादा बेहतर है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को आगे रखा है क्योंकि वो दबाव में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं।
मोहम्मद आमिर के मुताबिक जब दबाव की स्थिति आती है तो फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद दबाव वाले मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उस मैच में मोहम्मद आमिर ने जबरदस्त स्पेल डाला था।
विराट कोहली को मेरी तरह दबाव में खेलना पसंद है - मोहम्मद आमिर
एएनआई से बातचीत में मोहम्मद आमिर ने कहा "मैं हमेशा विराट कोहली के साथ जाऊंगा क्योंकि मेरी तरह उन्हें भी दबाव पसंद है। मैंने हमेशा प्रेशर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अगर आप विराट कोहली के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने भी दबाव वाली परिस्थितियों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे उनकी ये चीज काफी पसंद है क्योंकि जब वो प्रेशर में होता हैं तो फिर उनका बेस्ट निकलकर सामने आता है।"
मोहम्मद आमिर ने इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। मोहम्मद आमिर के मुताबिक इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि वो यूएई के कंडीशंस में आईपीएल में खेलकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा "मैं इंडिया को एडवांटेज दूंगा क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने हाल ही में यहां पर आईपीएल खेला है। इसलिए उन्हें कंडीशंस के बारे में पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर तरीके से पता है। मेरे लिए प्रेडिक्शन 60-40 से इंडिया के फेवर में रहेगा। 10 प्रतिशत ज्यादा चांस मैं भारत को दूंगा।"