पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भारत के दिग्गज बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की लगातार इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आखिर जसप्रीत बुमराह इतने लंबे समय तक क्यों चोटिल रहे। आमिर के मुताबिक बुमराह ने लगातार काफी क्रिकेट खेल ली थी और इसका असर उनकी बॉडी पर पड़ना ही था। वो भी आखिर में इंसान ही हैं।
जसप्रीत बुमराह लंबे समय के लिए इंडियन टीम से बाहर हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह की क्राइस्टचर्च में सर्जरी हुई। अब इस सर्जरी की वजह से जसप्रीत बुमराह छह महीने तक मैदान में वापसी नहीं कर पाएंगे और इसका मतलब ये हुआ कि वो पूरे आईपीएल के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। बुमराह गंभीर चोट के कारण कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे हैं। पिछले साल एशिया कप के साथ-साथ वह टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे। वहीं इस साल की शुरुआत से ही उन्हें टीम इंडिया में चोट के चलते जगह नहीं मिली।
पीठ और घुटने की इंजरी करियर खत्म कर देती है - मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर से जब जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। वो हर एक फॉर्मेट में खेलते थे और इसके अलावा आईपीएल भी होता था। भारतीय टीम हर साल क्रिकेट खेलती रहती है। आखिर में बुमराह इंसान ही हैं, और शरीर थक जाता है और रेस्ट की मांग करता है। मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज के लिए पीठ और घुटने की इंजरी ऐसी होती है जिसे मैं चाहता हूं कि मेरे दुश्मन को भी ना हो। इससे क्रिकेटर्स का करियर खत्म हो जाता है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो मजबूती से रिकवर होकर वापसी करेंगे।